हमीरपुर: जिला हमीरपुर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 पर मटनसिद्ध क्षेत्र में नया शराब का ठेका खोले जाने पर स्थानीय लोगों ने इसका कड़ा विरोध जताया है. महिला मंडल मटनसिद्ध की महिलाओं ने शराब ठेका के बाहर बैठ कर धरना दिया और शराब ठेका को बंद करने की मांग की. वहीं, महिलाओं के धरने पर बैठने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आबकारी काराधान के अधिकारी भी पहुंच गए. ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि शराब ठेके के खुलने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होगी और ग्राम पंचायत प्रधान ने अपनी मनमर्जी से शराब ठेका खोलने के लिए एनओसी दे दी है.
ठेका खुलने पर ग्रामीणों का कड़ा विरोध: ग्रामीणों का कहना है कि यहां शराब का ठेका खुलने से नशे के प्रचलन को बढ़ावा मिलेगा. महिला मंडल मटनसिद्ध तथा स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले भी क्षेत्र में शराब का ठेका खोला गया था, जिसका ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया था. ग्रामीणों के विरोध के उपरांत शराब के ठेके को वहां से हटाया गया. वहीं, ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान की कार्यशैली को भी सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है.
'अपनी मर्जी से प्रधान ने दी NOC':ग्रामीणों का कहना है कि बिना उन्हें विश्वास में लिए प्रधान की तरफ से एनओसी जारी की गई है. ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन की बात सुनकर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों से बातचीत की गई. वहीं, ठेका संचालकों की माने तो उन्हें विभाग से ठेका खोलने के संदर्भ में अनुमति प्राप्त है तथा प्रधान की तरफ से भी एनओसी मिली है. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही यहां यह ठेका खोला गया है.