हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मटनसिद्ध में प्रधान ने दी शराब ठेका खोलने की NOC, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, धरने पर बैठी महिलाएं - हमीरपुर में शराब का ठेका

हमीरपुर जिले में एनएच 103 पर मटनसिद्ध में नया शराब का ठेका खोलने पर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है. ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाए हैं कि प्रधान ने अपनी मर्जी से ठेका खोलने की एनओसी दी है. ठेका खुलने से उनकी दिनचर्या बूरी तरह प्रभावित हो रही है.

Villagers protest against liquor contract in Mattansidh in Hamirpur.
मटनसिद्ध में शराब ठेका खोलने पर ग्रामीणों ने किया विरोध.

By

Published : May 28, 2023, 2:50 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 पर मटनसिद्ध क्षेत्र में नया शराब का ठेका खोले जाने पर स्थानीय लोगों ने इसका कड़ा विरोध जताया है. महिला मंडल मटनसिद्ध की महिलाओं ने शराब ठेका के बाहर बैठ कर धरना दिया और शराब ठेका को बंद करने की मांग की. वहीं, महिलाओं के धरने पर बैठने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आबकारी काराधान के अधिकारी भी पहुंच गए. ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि शराब ठेके के खुलने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होगी और ग्राम पंचायत प्रधान ने अपनी मनमर्जी से शराब ठेका खोलने के लिए एनओसी दे दी है.

ठेका खुलने पर ग्रामीणों का कड़ा विरोध: ग्रामीणों का कहना है कि यहां शराब का ठेका खुलने से नशे के प्रचलन को बढ़ावा मिलेगा. महिला मंडल मटनसिद्ध तथा स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले भी क्षेत्र में शराब का ठेका खोला गया था, जिसका ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया था. ग्रामीणों के विरोध के उपरांत शराब के ठेके को वहां से हटाया गया. वहीं, ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान की कार्यशैली को भी सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है.

'अपनी मर्जी से प्रधान ने दी NOC':ग्रामीणों का कहना है कि बिना उन्हें विश्वास में लिए प्रधान की तरफ से एनओसी जारी की गई है. ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन की बात सुनकर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों से बातचीत की गई. वहीं, ठेका संचालकों की माने तो उन्हें विभाग से ठेका खोलने के संदर्भ में अनुमति प्राप्त है तथा प्रधान की तरफ से भी एनओसी मिली है. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही यहां यह ठेका खोला गया है.

ठेका बंद करने की मांग:डुग्घा पंचायत उप प्रधान अंचल सिंह पटियाल ने बताया कि प्रधान ने बिना पंचायत प्रतिनिधियों को विश्वास में लिए एनओसी जारी की है. जिसका क्षेत्रवासी विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में शराब का ठेका ना खोले जाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया था. वर्तमान प्रधान ने उसकी उल्लंघन करते हुए एनओसी जारी की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से हमारी मांग है कि इस ठेके को बंद किया जाए.

क्या बोले आबकारी विभाग अधिकारी: आबकारी एवं कराधान अधिकारी वरूण कटोच का कहना है कि शराब ठेका खोलने के लिए पंचायत से एनओसी मिली है और तभी शराब ठेका खोला गया है. उन्होंने बताया कि लोगों का विरोध किया जा रहा है जिसके लिए पंचायत प्रधान ही बता सकते हैं की सच क्या है.

ये भी पढ़ें:Hamirpur liquor contract: हमीरपुर में किसने खोल दिया सुनसान रास्ते पर शराब का ठेका, क्यों हो रहा विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details