हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पशु चिकित्सक संघ के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरकार पर ढुलमुल रवैये और अनदेखी का आरोप लगाया है. पशु चिकित्सक संघ अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में सरकार से आग्रह करने के बाद भी विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने में सरकार अभी तक ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है.
जान जोखिम में डालकर काम कर रहे पशु चिकित्सक
पशु चिकित्सक संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. मधुर गुप्ता ने बताया कि पशु चिकित्सक संघ अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आग्रह करने के बाद भी विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने में अभी तक सरकार ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं और पशु पालन विभाग किसी भी तरह की स्पष्ट गाइड लाइन या एसओपी जारी करने से कतरा रहा है.
नहीं दी गई कोरोना वैक्सीन
पशुपालन विभाग को सरकार ने आवश्यक सेवाओं में रखा जरूर है, लेकिन उन्हें अभी तक कोरोना वैक्सीन की कोई भी डोज नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि अब तक विभाग के सैकड़ों कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. संघ द्वारा कोरोना काल में विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार के सामने रखा था, लेकिन विभाग के कर्मचारियों के प्रति सरकार का रवैया ढुलमुल रहा है.
ये भी पढ़ें:कोरोना संकट: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हिमाचल में 245 कैदियों को मिली कारागार से आजादी