हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर और प्रदेश सरकार में चल रही खींचतान को कांग्रेस ने दी हवा, प्रदेश प्रवक्ता ने दिया यह बयान - प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहले खेल मंत्री पर निशाना साधा और अब रेलवे विस्तार को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से 50 प्रतिशत धन उपलब्ध ना करवाने का ब्यान देकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

अनुराग ठाकुर और प्रदेश सरकार के बीच चल रही खींचतान को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज,

By

Published : Nov 6, 2019, 9:07 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 9:13 AM IST

हमीरपुर:केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और प्रदेश सरकार के बीच चल रही खींचतान को कांग्रेस ने हवा देना शुरू कर दी है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहले खेल मंत्री पर निशाना साधा और अब रेलवे विस्तार को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से 50 प्रतिशत धन उपलब्ध ना करवाने का ब्यान देकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

प्रेम कौशल ने कहा कि रेलवे विस्तार का वादा पूरा नहीं हुआ जिसकी नाकामी का ठीकरा अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार के सिर फोड़ कर इस मसले पर खुद को बेल आउट कर मुख्यमंत्री और राज्य सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास योजनाओं को क्रियान्वित करने में एक दूसरे का सहयोग नहीं कर पा रही है.

वीडियो

प्रेम कौशल ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यसचिव और उद्योग विभाग के अधिकारियों को दिल्ली बुला कर उनसे इंवेस्टर्स मीट के विषय में जानकारी ली और सुझाव भी दिए, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री को इस चर्चा से दूर रखा.

Last Updated : Nov 6, 2019, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details