हमीरपुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur attend yoga program) ने कहा कि वर्ष 2014 में देश की बागडोर संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को भारत की प्राचीन पद्धति योग का महत्व समझाया. दुनिया से इसे अपनाने की अपील की. उनके आह्वान पर दुनिया के सभी देशों ने इसे अपनाया और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संकल्प लिया. भारत के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
अनुराग ने सुजानपुर में किया योग:अनुराग ठाकुर मंगलवार सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुजानपुर के पास टीहरा कटोच पैलेस परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. नेहरू युवा केंद्र द्वारा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, पत्र सूचना कार्यालय, जिला प्रशासन, अन्य विभागों, शूलिनी विश्वविद्यालय,आर्ट ऑफ लिविंग और अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित इस योगाभ्यास सत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.