हमीरपुर:नादौन थाना के अंतर्गत झलान पंचायत के झलाण गांव में बस और बाइक की टक्कर के चलते दो युवकों की मौत हो गई है. यह हादसा देर शाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरे युवक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हुई है. एक युवक गांव किटपल का रहने वाला है, जबकि दूसरा प्रवासी बताया जा रहा है. जोकि क्षेत्र में अपने परिवार के साथ किराए के कमरे में रहता था.
जानकारी के मुताबिक निजी बस और बाइक में आमने-सामने की टक्कर के चलते यह दर्दनाक हादसा पेश आया. हादसे में बस नं HP-67 5441 व बाइक HP 55 A 1302 की टक्कर की टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार संजीव शर्मा, पुत्र नानक चंद, गांव किटपल और इसी गांव में रहने वाला प्रवासी युवक बधिया साहिनी की मृत्यु हुई है. बधिया साहिनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि संजीव कुमार की मृत्यु अस्पताल जाते वक्त हुई.