हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के नजदीक ब्यास नदी में बहे दो मजदूर, NDRF कर रही तलाश - धौलासिद्ध प्रोजेक्ट साइट

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत रविवार को धौलासिद्ध प्रोजेक्ट साइट में दो मजदूर पानी में डूब गए. एनडीआरएफ दोनों की तलाश कर रही है. दरअसल, पानी में एक चट्टान पर जब दोनों कपड़े धो रहे थे तो अचानक एक का पैर फिसला और वह पानी में डूब गया. दूसरे ने जब उसे बचाने के लिए शोर मचाया तो उसका भी पैर फिसला और वह भी पानी में डूब गया.

धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के नजदीक ब्यास नदी में बहे दो मजदूर,
धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के नजदीक ब्यास नदी में बहे दो मजदूर,

By

Published : Dec 25, 2022, 8:33 PM IST

हमीरपुर: जिला के थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत धौलासिद्ध प्रोजेक्ट साइट (Dhaulasidh Power Project Hamirpur) के नजदीक बस नदी में कपड़े धोने उतरे दो मजदूर बह गए (Workers Drowned In Beas River in Hamirpur) हैं. दोनों की पहचान 41 वर्षीय रमेश चंद, पुत्र मूलाराम, निवासी सलूणी क्षेत्र के खदर गांव तथा 43 वर्षीय घनश्याम, पुत्र नरेश कुमार, निवासी सलूणी क्षेत्र के सरड गांव के तौर पर हुई है. समाचार लिखे जाने तक दोनों का कोई सुराग नहीं चल पाया है. अब एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

बता दें कि कुछ माह पूर्व भी यहां इसी तरह दो मजदूरों की डूबने से मौत हो गई थी और कुछ ही समय बाद इस तरह की यह दूसरी घटना है. जानकारी के अनुसार रमेश और घनश्याम रविवार दोपहर बाद कपड़े धोने के लिए प्रोजेक्ट के चेक डैम से करीब डेढ़ सौ मीटर आगे दूर गए थे. यहां काफी मात्रा में पानी ठहरा हुआ है. पानी में एक चट्टान पर जब दोनों कपड़े धो रहे थे तो अचानक एक का पैर फिसला और वह पानी में डूब गया. दूसरे ने जब उसे बचाने के लिए शोर मचाया तो उसका भी पैर फिसला और वह भी पानी में समा गया.

शोर सुनकर जब अन्य लोग रस्सी आदि साथ लेकर घटनास्थल तक पहुंचे तो काफी देर हो चुकी थी. प्रोजेक्ट प्रशासन की सूचना पर जब नादौन पुलिस मौके पर पहुंची तो सर्च अभियान चलाया गया. परंतु देर शाम तक कोई सफलता न मिलने के कारण एनडीआरएफ की टीम को मौका पर बुलाया गया है. पता चला है कि यह दोनों कर्मचारी सागर मटठा कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम करते थे. इस संबंध में मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. अब आगे एनडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाएगी. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:चपरासियों के सहारे चल रहे थे बंद किए गए कार्यालय, न बजट था, न कर्मचारी: CM सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details