हमीरपुर:हमीरपुर शहर के प्रताप नगर में रविवार रात को चोरी के इरादे से घुसे दो युवकों को मकान मालिक और किराएदार ने धर दबोचा है. दरअसल, एक आरोपी को घर से कुछ ही दूरी पर मकान मालिक और किराएदार ने मिलकर दबोच लिया, जबकि मौके से फरार दूसरे आरोपी को सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने वारदात के कुछ ही घंटे के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक सुमित शर्मा निवासी बिलासपुर ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि प्रताप नगर में दिनेश ठाकुर के मकान में बतौर किराएदार रहता हूं. सुमित का कहना है कि रविवार रात को अपने कमरे मे सोया था. वहीं, कमरे के दरवाजे की कुंडी गलती से खुली रह गई थी. जिसका फायदा उठाकर कमरे में 2 चोर घुस आए. दोनों को देखकर सुमित ने चिल्लाना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों चोर कमरे के बाहर की तरफ भागे. वहीं, सुमित ने पीछा करते हुए एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा चोर वहां से भाग गया. मौके पर पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अपना नाम कमल ठाकुरनिवासी हरितल्यांगर डंगार तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर बताया है.