हमीरपुर:मुख्यमंत्री के संभावित उम्मीदवारों की चर्चाओं के बीच नादौन विधानसभा क्षेत्र पर भी प्रदेशभर की नजरें बनी हुई है. यह विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर जिले का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें 121 मतदान केंद्र हैं और 93425 मतदाता है. हमीरपुर जिला में इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक संख्या में 69,055 लोगों ने मतदान किया है. यहां पर जीत हासिल करने के लिए 35 हजार के लगभग के जादुई आंकड़े को प्रत्याशी को हर हाल में छूना होगा. (Nadaun Assembly Seat).
नादौन में मत प्रतिशत: हमीरपुर के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र नादौन के 121 मतदान केंद्रों पर 12 नवंबर को 73.91 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले यहां इस बार मतदान की प्रतिशतता करीब 2 प्रतिशत अधिक रही, पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 71.92 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे. इस बार नादौन विधानसभा क्षेत्र के कुल 93,425 मतदाताओं में से 69,055 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 37,294 महिलाएं और 31,758 पुरुष मतदाता शामिल हैं.
नादौन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, भाजपा से विजय अग्निहोत्री आम आदमी पार्टी से शैंकी ठुकराल मैदान में है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी यहां पर चुनाव में बने रहेंगे ऐसे में उनके ऊपर भी नजरें बनी रहेंगी. यहां पर चौधरी समुदाय के वोट बैंक पर भी राजनीतिक जानकारों की नजरें बनी हुई हैं, यह चौधरी समुदाय से आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. यहां पर लगभग हर चुनाव में चौधरी समुदाय ने अहम भूमिका अदा की है, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 10 हजार के लगभग वोट यहां पर प्रभात चौधरी ने विधानसभा चुनाव में लिए थे, जो अब भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री के साथ है.
गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा, कांग्रेस का कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा: इस विधानसभा क्षेत्र में देश के गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री के लिए प्रचार करने पहुंचे, उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी जनसभा की लेकिन कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता यहां पर नहीं आया है, कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू यहां पर प्रचार के साथ ही प्रदेश भर में भी प्रचार में नजर आए.
नादौन के जातीय समीकरण:नादौन विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक ब्राह्मण मतदाता है. उसके बाद राजपूत मतदाता. इन दोनों वर्गों के साथ ही चौधरी समुदाय का ओबीसी वर्ग का वोट भी यहां पर निर्णायक भूमिका में होता है. कांग्रेस ने यहां राजपूत और भाजपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी पर दांव चला है, वही ओबीसी वर्ग से आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी मैदान में उतारा है. 93 हजार मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र में 32 हजार के करीब ब्राह्मण और तीस हजार के करीब राजपूत मतदाता है. यहां पर पच्चीस हजार के लगभग ओबीसी एससी और अल्पसंख्यक मतदाता है.
नादौन के प्रमुख मुद्दे:नादौन विधानसभा क्षेत्र में बदहाल सड़कें और अस्पताल भी बड़ा मुद्दा है. इस विधानसभा क्षेत्र में ना तो अस्पताल में बेहतर सुविधा मिल रही है और ना ही अत्याधुनिक बस स्टैंड बन पाया है. विधानसभा क्षेत्र में मिनी सचिवालय का भवन भी निर्माणाधीन है. इस बार यह भी चुनावी मुद्दा है.