हमीरपुर: जिला हमीरपुर के भोरंज थाना के तहत एक ही रात में अलग-अलग गांवों में आत्महत्या के प्रयास के 3 मामले सामने आए हैं. सभी मामलों में उपचार के बाद सभी व्यक्तियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि पुलिस जांच में सुसाइड का प्रयास करने वाले सभी व्यक्तियों ने बयान दिया है कि उन्होंने गलती से जहर निगल लिया था. एक मामले में दो लोगों ने पहले तो शराब पी थी और बाद में जहर निगल लिया.
पुलिस के अनुसार अमरोह, कक्कड़ और जड़ोह गांव में यह आत्महत्या के प्रयास के मामले सामने आए हैं सभी मामलों में जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले तीनों लोगों को भोरंज अस्पताल में इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया गया है यहां पर सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.