हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक ही रात 3 लोगों ने सुसाइड करने का किया प्रयास, पुलिस जांच में कहा- गलती से निगला था जहर - कक्कड़

भोरंज थाना के तहत एक ही रात में अलग-अलग गांवों में आत्महत्या के प्रयास के 3 मामले सामने आए हैं. सभी मामलों में उपचार के बाद सभी व्यक्तियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि पुलिस जांच में सुसाइड का प्रयास करने वाले सभी व्यक्तियों ने बयान दिया है कि उन्होंने गलती से जहर निगल लिया था.

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर

By

Published : Jul 15, 2019, 7:59 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 8:12 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के भोरंज थाना के तहत एक ही रात में अलग-अलग गांवों में आत्महत्या के प्रयास के 3 मामले सामने आए हैं. सभी मामलों में उपचार के बाद सभी व्यक्तियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि पुलिस जांच में सुसाइड का प्रयास करने वाले सभी व्यक्तियों ने बयान दिया है कि उन्होंने गलती से जहर निगल लिया था. एक मामले में दो लोगों ने पहले तो शराब पी थी और बाद में जहर निगल लिया.

एक ही रात 3 लोगों ने सुसाइड करने का किया प्रयास

पुलिस के अनुसार अमरोह, कक्कड़ और जड़ोह गांव में यह आत्महत्या के प्रयास के मामले सामने आए हैं सभी मामलों में जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले तीनों लोगों को भोरंज अस्पताल में इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया गया है यहां पर सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

बता दें कि जिला में लगातार सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि भोरंज थाना के तहत तीन अलग-अलग जहरीला पदार्थ निगलने के मामले सामने आए हैं पुलिस सभी मामलों की गहनता से छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- कलराज मिश्र होंगे हिमाचल के नए राज्यपाल, गुजरात जाएंगे आचार्य देवव्रत

Last Updated : Jul 15, 2019, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details