हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर (Municipal Council Hamirpur) के वार्ड नंबर दस में सोमवार को दिन दिहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. चोरी करने के लिए घर में घुसे चोरों से जब कमरे का ताला नहीं टूटा तो कुंडी ही उखाड़ दी. कमरे में घुसकर चोरों ने गहनों पर हाथ साफ किया है. जिस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय परिवार के सदस्य शादी समारोह में गए थे. शाम करीब चार बजे जब वापस लौटे तो कुंडी टूटी देखकर दंग रह गए. जब भीतर जाकर देखा तो एक जोड़ी सोने के झुमके, पायलों की जोड़ी, शगुन के लिफाफे आदि गायब थे. बाद में पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.
जानाकारी के अनुसार दिन दिहाड़े चोरी की वारदात के बाद लोग सहम गए हैं. पूर्व बैंक मैनेजर आरसी शर्मा निवास वार्ड नंबर दस के घर चोरों ने सेंधमारी की है. बैंक के पूर्व मैनेजर आरसी शर्मा ने कहा कि सोमवार दोपहर बाद परिवार एक शादी समारोह के लिए पक्का भरो गया था. उसी दौरान चोर मकान के अंदर घुस गए. हालांकि मकान की ऊपरी मंजिल पर किराएदार रहते हैं, लेकिन किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी. चोरों ने कमरे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गहने चुरा लिए. जब परिवार शादी समारोह से लौटा तो देखा की कुंडी टूटी है और कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया गया.