हमीरपुर:हमीरपुर जिला में टीजीटी की बैच वाइज भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रदेश शिक्षा विभाग 554 पदों पर भर्ती कर रहा है. इसके लिए शिक्षा विभाग हमीरपुर ने जिला के पांच उप रोजगार कार्यालयों से नाम मांगे हैं. 15 जून तक यह नाम मांगे गए हैं. इसके बाद अभ्यर्थियों को उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर से कॉल लेटर जारी किए जाएंगे.
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के नाम उपनिदेशक कार्यालय से निदेशालय शिक्षा विभाग शिमला को प्रेषित किए जाएंगे. निदेशालय में बैच वाइज मेरिट आधार छंटनी कर 3 से 4 माह के भीतर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि शिक्षा विभाग प्रदेश स्तर पर टीजीटी मेडिकल 104, टीजीटी नॉन मेडिकल 143, टीजीटी आर्ट के 307 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के सहायक उपनिदेशक देशराज बढ़वाल ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 4 जून को ही उप रोजगार कार्यालयों से नाम मांगे गए थे. 15 जून तक नाम मांगे गए हैं. इसके बाद अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए जाएंगे.
इस भर्ती में आर्थिक आधार पर आरक्षण के तहत टीजीटी मेडिकल में 13, टीजीटी नॉन मेडिकल में 18 और टीजीटी आर्ट्स में 39 पदों को आरक्षित रखा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अब जिला में टीजीटी अध्यापकों की कमी पूरी होगी. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण सरकारी स्कूल इन दिनों बंद है, लेकिन सरकार जल्द ही स्कूलों को खोलने का निर्णय भी ले सकती है. ऐसे में टीजीटी शिक्षकों की तैनाती के बाद स्कूलों में पढ़ाई और बेहतर तरीके से हो पाएगी.