हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी नॉन मेडिकल भर्ती परीक्षा का नतीजा घोषित कर दिया है. लिखित परीक्षा और मूल्यांकन परीक्षा की मेरिट के आधार पर 193 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रदान की जाएगी.
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग ने दिसंबर 2018 और जनवरी 2019 में पोस्ट कोड 700 के तहत प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी नॉन मेडिकल के 199 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. आयोग के पास 7483 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 6642 आवेदन ही सही पाए गए. जबकि शेष आवेदन पत्रों को रद्द कर दिया गया. आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद आयोग ने 11 मई 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया.