हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज और आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर प्रबंधन की लापरवाही से दूरदराज क्षेत्रों से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में अधिकतर टेस्ट खाली पेट होने की वजह से दूरदराज के क्षेत्रों से भूखे पेट अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को सुविधाओं के अभाव में इलाज करवाए बिना निराश लौटना पड़ रहा है. ये मामला हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक में उठाया गया.
बिना इलाज करवाए मायूस लौट रहे मरीज, हमीरपुर के अस्पताल प्रबंधनों पर लगे लापरवाही के आरोप - आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
मेडिकल कॉलेज और आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगे हैं. इन अस्पतालों की लैब में टेस्ट के लिए जरूरी केमिकल उपलब्ध नहीं हैं. जिसके चलते मरीजों को निजी प्रयोगशालाओं में महंगे टेस्ट करवाने पड़ते हैं. हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक में मरीजों की समस्या उठाई गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि संबंधित विभागों को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया जाएगा और तुरंत समाधान का आग्रह किया जाएगा.
बैठक में संज्ञान लेते हुए संगठन ने सरकार के सामने इस समस्या को उठाने का निर्णय लिया. संगठन के सदस्यों की शिकायत है कि दूर-दूर से आने वाले मरीज खाली पेट टेस्ट करवाने के लिए आते हैं, लेकिन अस्पताल की लैब में टेस्ट के लिए जरूरी केमिकल ही उपलब्ध नहीं हैं, जिसके चलते मरीजों को निजी प्रयोगशालाओं में महंगे टेस्ट करवाने पड़ते हैं.
संगठन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में टेस्ट न होने की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क टेस्ट की सुविधा बंद होने पर भी मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और इस समस्या को बैठक में उठाया गया. संबंधित विभागों को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया जाएगा और तुरंत समाधान का आग्रह किया जाएगा.