हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की निगरानी करेंगे शिक्षक - शिक्षा विभाग हमीरपुर

अब शिक्षकों की ड्यूटी होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की निगरानी के लिए लगाई जाएगी. शिक्षा विभाग हमीरपुर को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से इस बाबत पत्र लिखा गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहना है कि होम आइसोलेशन में अधिकतर मरीजों को रखा जा रहा है. हमीरपुर जिला में कोरोना महामारी से संक्रमित 90% लोगों को हम आइसोलेशन में रखा गया है. ऐसे में इन लोगों की निगरानी के लिए अब शिक्षकों की मदद भी ली जाएगी.

Hamirpur latest news, हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : May 3, 2021, 5:39 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में अब शिक्षकों की ड्यूटी होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की निगरानी के लिए लगाई जाएगी. शिक्षा विभाग हमीरपुर को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से इस बाबत पत्र लिखा गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया है. स्टाफ की कमी और प्रदेश तथा जिला में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते यह निर्णय लिया गया है, ताकि कार्य को बेहतर ढंग से किया जा सके जिला में कई माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जहां पर घर पर कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया गया है.

वीडियो.

लोगों की निगरानी के लिए अब शिक्षकों की मदद भी ली जाएगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहना है कि होम आइसोलेशन में अधिकतर मरीजों को रखा जा रहा है. हमीरपुर जिला में कोरोना महामारी से संक्रमित 90% लोगों को हम आइसोलेशन में रखा गया है. ऐसे में इन लोगों की निगरानी के लिए अब शिक्षकों की मदद भी ली जाएगी.

शिक्षा विभाग को बाकायदा एक पत्र लिखा गया है

गौरतलब है कि शिक्षकों की ड्यूटी होम आइसोलेशन की निगरानी में लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डीसी हमीरपुर से भी चर्चा की है. इसके बाद शिक्षा विभाग को बाकायदा एक पत्र लिखा गया है. जिसमें होम आइसोलेशन में शिक्षकों की सेवाएं लेने की बात कही गई है.

इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर में भी शिक्षकों की सेवाएं ले जाएंगी. विदित है कि हमीरपुर जिला के साथ ही प्रदेशभर के अन्य जिलों में भी शिक्षकों की सेवाएं होम आइसोलेशन और अन्य गतिविधियों में लिए जाने के लिए सरकार की तरफ से भी दिशा निर्देश स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना का कहर! पूर्व सीएम शांता कुमार ने सरकार से की लॉकडाउन लगाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details