हमीरपुर: जिला हमीरपुर में अब शिक्षकों की ड्यूटी होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की निगरानी के लिए लगाई जाएगी. शिक्षा विभाग हमीरपुर को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से इस बाबत पत्र लिखा गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया है. स्टाफ की कमी और प्रदेश तथा जिला में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते यह निर्णय लिया गया है, ताकि कार्य को बेहतर ढंग से किया जा सके जिला में कई माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जहां पर घर पर कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया गया है.
लोगों की निगरानी के लिए अब शिक्षकों की मदद भी ली जाएगी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहना है कि होम आइसोलेशन में अधिकतर मरीजों को रखा जा रहा है. हमीरपुर जिला में कोरोना महामारी से संक्रमित 90% लोगों को हम आइसोलेशन में रखा गया है. ऐसे में इन लोगों की निगरानी के लिए अब शिक्षकों की मदद भी ली जाएगी.