हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुक्खू ने किया मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दौरा, RT-PCR लैब में व्यवस्थाओं का लिया जायजा - RT-PCR lab of Medical College Hamirpur

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थापित आरटी-पीसीआर लैब का निरीक्षण किया. विधायक ने एक सप्ताह के भीतर लैब में कोरोना टेस्ट शुरू होने पर खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

sukhvinder singh sukhu
सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.

By

Published : Jun 29, 2020, 5:50 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने मेडिकल कॉलेज में स्थापित आरटी-पीसीआर लैब का भी निरीक्षण किया.

बता दें कि कांग्रेस नेता ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की आरटी-पीसीआर लैब को स्थापित करने के लिए विधायक निधि से 35 लाख रुपये की राशि जारी की थी. मेडिकल कॉलेज में दौरे के दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से भी इस बारे में चर्चा की.

वीडियो रिपोर्ट.

विधायक ने एक सप्ताह के भीतर लैब में कोरोना टेस्ट शुरू होने पर खुशी जाहिर की. बता दें कि अभी इस लैब में ट्रायल रन चल रहा है और जल्द ही यहां कोरोना टेस्ट लेने शुरु किये जाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकारी कार्य में देर लग जाती है, लेकिन इस मशीन को ती महीने के भीतर ही स्थापित कर दिया गया है.

विधायक ने कहा कि राजनीतिक अड़चन इस कार्य में पेश आई, लेकिन उसे दूर कर दिया गया. सुक्खू ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रिंसिपल डॉ. अनिल चौहान और स्टाफ के प्रयासों से ये कार्य जल्दी संभव हो सका है.

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में कोरोना टेस्ट की सुविधा न मिलने के कारण सैंपल बाहरी जिलों में जांच के लिए भेजे जाते थे, लेकिन अब ट्रायल रन पूरा होने के बाद जिला में टेस्ट हो पाएंगे. कोरोना के अलावा भी अन्य कई बीमारियों के टेस्ट लैब में होंगे जिससे हमीरपुर के लोगों को सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details