हमीरपुर:मैं तो चाहती थी बेटा सरकारी नौकरी लगे और परिवार की आर्थिक हालत सही हो लेकिन वह पढ़ाई पर ही अड़ा रहा. कॉलेज भेजा तो फिर राजनीति में पड़ गया. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां संसार देई ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में यह बयान दिया है. बुजुर्ग मां ने कहा कि वह गलत चीज नहीं सहन करती हैं, आज भी कुछ अटपटा लगता है तो बेटे की पिटाई से पीछे नहीं हटती हैं. (sukhvinder singh sukhu mother interview) (hp cm sukhvinder singh sukhu)
शादी के बाद भी मां से मार खा चुके हैं सुक्खू: दिन भर बेटे के मुख्यमंत्री बनने की खबरों को सुनकर टीवी से चिपकी हुई बुजुर्ग मां ने कुछ इस तरह से बेटे के प्रति अपने प्यार को बयान किया. मजाकिया लहजे में बुजुर्ग मां ने कहा कि बेटे के शादी के बाद भी कई बार पटाके लगा दिए हैं यानि पीट दिया है. बेशक बेटा संगठन से लेकर अब सरकार तक सर्वोच्च पद पर पहुंच गया है लेकिन 1 मां के लिए आखिर वह बेटा ही है. उनकी बुजुर्ग मां कहती हैं कि मैं हाथ उठाने से भी गुरेज नहीं करती लेकिन बेटे ने कभी मुड़कर आज तक जवाब नहीं दिया है.