सुजानपुर: उपमंडल की पंचायत बैरी में पंप हाउस के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक पिछले एक सप्ताह से लापता था. परिजनों ने मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट छह जून को पुलिस थाना सुजानपुर में दर्ज करवाई थी.
थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री से मिली जानकारी के अनुसार मृतक धर्मचंद हदों दी धार पंचयात के जंदरू का रहने वाला था. पांच जून को अचानक घर से गायब हो गया था. इसकी सूचना मृतक के बड़े भाई में पुलिस को दी थी. सुजानपुर पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस गुमशुदा व्यक्ति को ढूंढने में लगी हुई थी. गुमशुदा व्यक्ति की फोटो संबंधित जानकारी के साथ निकटवर्ती सभी थानों में भेजी गई थी. इसके साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर फोटो प्रकाशित किए गए थे.