हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर में मिला लापता व्यक्ति का शव, एक सप्ताह से था लापता - बैरी गांव

सुजानपुर पुलिस को एक सप्ताह से लापता व्यक्ति का शव बैरी पंचायत के पंप हाउस में मिला है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा.

Sujanpur police found the body of a man who had gone missing for a week
सुजानपुर पुलिस कर रही जांच

By

Published : Jun 13, 2020, 3:26 PM IST

सुजानपुर: उपमंडल की पंचायत बैरी में पंप हाउस के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक पिछले एक सप्ताह से लापता था. परिजनों ने मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट छह जून को पुलिस थाना सुजानपुर में दर्ज करवाई थी.

थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री से मिली जानकारी के अनुसार मृतक धर्मचंद हदों दी धार पंचयात के जंदरू का रहने वाला था. पांच जून को अचानक घर से गायब हो गया था. इसकी सूचना मृतक के बड़े भाई में पुलिस को दी थी. सुजानपुर पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस गुमशुदा व्यक्ति को ढूंढने में लगी हुई थी. गुमशुदा व्यक्ति की फोटो संबंधित जानकारी के साथ निकटवर्ती सभी थानों में भेजी गई थी. इसके साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर फोटो प्रकाशित किए गए थे.

एक सप्ताह तक मृतक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. शनिवार को सुजानपुर की पंचायत बैरी के पंप हाउस की मोटर के साथ एक शव दिखाई दिया था. सूचना मिलते ही सुजानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की थी. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग: इस संस्था के सेवादार 19 दिनों से इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किए लोगों को दे रहे हैं खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details