हमीरपुरः राष्ट्र स्तरीय होली मेला सुजानपुर के शुभारंभ कार्यकम को लेकर सुजानपुर विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि होली उत्सव के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं है. मेरा अपना विधानसभा क्षेत्र है और निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है, लेकिन इस बार वह होली उत्सव नहीं मनाएंगे.
राणा ने कहा कि इस बार दिल्ली में हुई दंगों की वजह से हुए नुकसान से दिल बहुत आहत है. इसलिए होली नहीं मनाएंगे. राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि सुजानपुर में बन रहे धौलासिद्व पन बिजली प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर प्रदेश सरकार का नियुक्त किया हुआ रिटायर्ड एचएएस अधिकारी लोगों को डरा रहा है.
राणा ने कहा कि धौलासिद्व प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय जनता भूमि देने को तैयार है, लेकिन सेक्टर फॉर मानकों के तहत जमीन देना चाहते है. सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है और लोगों को डरा धमका जबरन रजिस्ट्ररी बनाई जा रही है.
प्रदेश सरकार के बजट को लेकर राजेन्द्र राणा ने कहा कि बजट केवल कट एंड पेस्ट कर बनाया गया है. डबल इंजन के विकास को लेकर सरकार सत्ता में आई थी, लेकिन प्रदेश में केंद्र का इंजन काम नहीं कर रहा है. जबकि प्रदेश का इंजन स्टार्ट ही नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का दृष्टि पत्र की दृष्टि अब तक लोगों पर नहीं पड़ रही है.
ये भी पढ़ेंः60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी