हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2022 का गठजोड़ शुरू, सुजानपुर में राजेंद्र राणा को धूमल ने दिया झटका - सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष

सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुभाष चंद राणा ने अपने समर्थकों सहित धूमल निवास पर बीजेपी का दामन थाम लिया है. सुभाष राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ना होकर मात्र राजेंद्र राणा एंड सन्स पार्टी बनकर रह गई है. प्रेम कुमार धूमल ने सभी का पार्टी में स्वागत किया है.

sujanpur-block-congress-vice-president-joins-bjp-party
फोटो.

By

Published : Jul 16, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 2:54 PM IST

सुजानपुर: विधायक राजेंद्र राणा को उनके ही घर पर बड़ा झटका लगा है. सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुभाष चंद राणा ने धूमल निवास पर बीजेपी का दामन थाम लिया है. सुभाष राणा करोट पंचायत के पूर्व प्रधान भी रहे हैं.

सुभाष राणा के साथ करोट पंचायत के उप प्रधान विकास राणा और अन्य लोग भी बीजेपी खेमे में शामिल हुए. सभी ने धूमल निवास पर जाकर बीजेपी का पटका अपने गले में डाला. सुभाष राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ना होकर मात्र राजेंद्र राणा एंड सन्स पार्टी बनकर रह गई है. जिस घर और पार्टी में कार्यकर्ता की अनदेखी हो, मान सम्मान ना मिले, उस घर को और उस पार्टी को छोड़ देने में ही भलाई है.

उन्होंने कहा कि वो वह बिना किसी पद की इच्छा से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने पूरी उम्र कांग्रेस पार्टी में लगा दी आज वही कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी में अनदेखी के शिकार हो रहे हैं. सुजानपुर में कांग्रेस पार्टी मात्र चापलूसो चाटूकरों की पार्टी बनकर रह गई है.

वीडियो.

बीजेपी में शामिल हुए सुरेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं का ना कोई मान सम्मान है और ना ही कोई इज्जत है. यही कारण है कि आए दिन पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी में रहकर उनका कोई भी काम नहीं हुआ है ना ही उनकी कोई सुनवाई हुई. इस वजह से वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

उधर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए लोगों का पार्टी में स्वागत किया हैं. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत है. इस पार्टी में इन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा.

Last Updated : Jul 16, 2021, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details