हमीरपुर: राष्ट्रीय खेल हॉकी ने देश व प्रदेश में खेल से जुड़े खिलाड़ियों को बिसार दिया है. हालात यह हैं कि एक ओर राष्ट्रीय खेल हॉकी को खेलने वाले खिलाड़ी नहीं मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी में नाम चमकाने वाले खिलाड़ी अंधेरे में गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं.
इसका जीता-जागता उदाहरण हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में मौजूद है. हमीरपुर में हॉकी के एक राष्ट्रीय खिलाड़ी है. इस खिलाड़ी ने नेशनल खेलने के लिए पैड उधार पर लेकर गोलकीपिंग की है और आज यह एक गुमनाम की जिंदगी जी रहा है. राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुभाष चंद हमीरपुर के टाउन हाल के सामने एक मोची की दुकान करते है. वह सालों से जूते सिलकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं.
आईटीआई में हासिल की डिग्री
वर्ष 1984 में सुभाष चंद ने आईटीआई की पढ़ाई पूरी की थी, लेकिन फिर भी उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिली. इसके बाद सुभाष चंद को परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पुश्तैनी काम (मोची की दुकान) ही संभालना पड़ा. सुभाष के पास मोची की दुकान ही रोजगार का साधन है. सुभाष चंद जूनियर और सीनियर लेवल पर 6 बार नेशनल में खेल चुके हैं.
विभिन्न उपलब्धियां
सुभाष चंद बताते हैं कि 1977 में उन्होंने पहली बार जूनियर लेवल पर नेशनल में हिस्सा लिया था. इसके बाद वह 3 बार नेशनल लेवल पर खेले. वहीं, उन्होंने 2 बार इंटर यूनिवर्सिटी और 2 बार सीनियर लेवल पर नेशनल में खेला है. सुभाष ने कहा कि पहली बार नेशनल खेलने पर उनके पास पैड तक नहीं थे. उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं से पैड उधार पर लेकर पहला नेशनल खेला था.