हमीरपुर:हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा देने वाले हजारों छात्रों के लिए अजब फरमान जारी किए हैं. परीक्षा देने आने वाले सभी छात्रों को सैनिटाइजर साथ लाने को कहा गया है. आयोग ने छात्रों को सैनिटाइजर की ट्रांसपेरेंट बोतल लाने को कहा है. इससे नकल की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. इससे सवाल यह उठता है कि आयोग खुद परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त सेनिटाइजर का प्रबंध नहीं कर पा रहा है और इसके चलते छात्रों को सेनिटाइजर लाने को कहा गया हैं.
सात बिंदुओं का परामर्श जारी
आपको बता दें कि कई जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाने का तय हो रही है. परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को दाखिला पत्र डाउनलोड करने को कहा गया है. इसके साथ ही कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए भी सात बिंदुओं का परामर्श जारी किया गया है. इसके अनुसार उम्मीदवारों को सेनिटाइजर की 1-1 ट्रांसपेरेंट बोतल साथ लाने को कहा गया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार समय-समय पर इसका इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है.