हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग का फरमान, अभ्यर्थी परीक्षा में खुद लाएं सेनिटाइजर - Himachal Staff Selection Commission news

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा देने वाले हजारों छात्रों के लिए अजब फरमान जारी किए हैं. परीक्षा देने आने वाले सभी छात्रों को सेनिटाइजर साथ लाने को कहा गया है. इससे सवाल यह उठता है कि आयोग खुद परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त सेनिटाइजर का प्रबंध क्यों नहीं कर पा रहा है.

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग
हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग

By

Published : Nov 30, 2020, 1:01 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा देने वाले हजारों छात्रों के लिए अजब फरमान जारी किए हैं. परीक्षा देने आने वाले सभी छात्रों को सैनिटाइजर साथ लाने को कहा गया है. आयोग ने छात्रों को सैनिटाइजर की ट्रांसपेरेंट बोतल लाने को कहा है. इससे नकल की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. इससे सवाल यह उठता है कि आयोग खुद परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त सेनिटाइजर का प्रबंध नहीं कर पा रहा है और इसके चलते छात्रों को सेनिटाइजर लाने को कहा गया हैं.

सात बिंदुओं का परामर्श जारी

आपको बता दें कि कई जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाने का तय हो रही है. परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को दाखिला पत्र डाउनलोड करने को कहा गया है. इसके साथ ही कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए भी सात बिंदुओं का परामर्श जारी किया गया है. इसके अनुसार उम्मीदवारों को सेनिटाइजर की 1-1 ट्रांसपेरेंट बोतल साथ लाने को कहा गया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार समय-समय पर इसका इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है.

आरोग्य सेतु ऐप करें डाउनलोड

सभी उम्मीदवारों को आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसमें उन्हें अपना हेल्थ स्टेटस भी डालना होगा. किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैलानी होगी. उन्हें सामाजिक दूरी को अपनाना होगा, मास्क पहनना होगा और अपना नाक व मुंह ठीक से ढकना होगा.

कंटेनमेंट जोन से कैसे आएंगे परीक्षार्थीए

जिलों में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में उम्मीदवार रह रहे हैं. वे कैसे वहां से आने दिए जाएंगे इस बारे में भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. ऐसे में परीक्षार्थी असमंजस में हैं. कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉक्टर जितेंद्र कंवर से ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से सहयोग की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details