हमीरपुर: एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में एक बार फिर कोचिंग संस्थान (Coaching Institute) खुलने से विद्यार्थी ऑफलाइन कोचिंग ले पा रहे हैं. हमीरपुर जिला में आधा दर्जन से अधिक कोचिंग संस्थान हैं जो जिला मुख्यालय में विद्यार्थियों को कोचिंग दे रहे हैं. जेईई, नीट और एनडीए की कोचिंग यहां पर विद्यार्थियों को दी जा रही है.
ईटीवी भारत की टीम ने विद्यार्थियों और कोचिंग संस्थान के संचालकों के साथ बातचीत की और जाना कि किस तरह से इन दिनों कोचिंग संस्थान चल रहे हैं और छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कितनी मेहनत अब कोरोना संकट काल में करनी पड़ रही है.
जेईई की कोचिंग ले रहे जतिन का कहना है कि ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching) में उनके डाउट क्लियर नहीं हो पाते थे, लेकिन अब ऑफलाइन कोचिंग में हर समस्या का समाधान हो रहा है. वह अब अधिक मेहनत के साथ तैयारी कर रहे हैं.