हमीरपुर: जिला के पुलिस थाना नादौन के तहत ब्यास नदी में दोस्तों के साथ नहाने उतरे 18 वर्षीय छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी में डूबे छात्र की तलाशी शुरू की और शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
छात्र अपने दोस्तों के साथ घर के नजदीक ब्यास नदी में नहाने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. उसके दोस्तों का कहना है कि नदी किनारे नहाने के दौरान देखते ही देखते वह आंखों से ओझल हो गया. युवकों के शोर मचाने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अपने स्तर पर युवक की तलाश आरंभ कर दी. लोगों ने इस बारे में पुलिस को भी सूचना दे दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने भी काफी देर तक ग्रामीणों सहित युवक की तलाश की. कड़ी मशक्कत के बाद शाम को युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया.