हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्यास नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, प्रशासन ने जारी की फौरी राहत - छात्र का शव बरामद

हमीरपुर के नादौन थाना क्षेत्र में ब्यास नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने गये युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही साथ पुलिस ने पीड़ित परिवार को 20 हदार की फौरी राहत भी प्रदान की है.

ब्यास नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, प्रशासन ने जारी की फौरी राहत

By

Published : Sep 16, 2019, 8:31 AM IST

हमीरपुर: जिला के पुलिस थाना नादौन के तहत ब्यास नदी में दोस्तों के साथ नहाने उतरे 18 वर्षीय छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी में डूबे छात्र की तलाशी शुरू की और शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

छात्र अपने दोस्तों के साथ घर के नजदीक ब्यास नदी में नहाने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. उसके दोस्तों का कहना है कि नदी किनारे नहाने के दौरान देखते ही देखते वह आंखों से ओझल हो गया. युवकों के शोर मचाने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अपने स्तर पर युवक की तलाश आरंभ कर दी. लोगों ने इस बारे में पुलिस को भी सूचना दे दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने भी काफी देर तक ग्रामीणों सहित युवक की तलाश की. कड़ी मशक्कत के बाद शाम को युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया.

मृतक की पहचान 18 वर्षीय रितिक (आशू) पुत्र संतान सिंह निवासी औद्योगिक क्षेत्र कोहला के रूप में हुई है. छात्र अपने माता पिता सहित कई वर्षों से नादौन के औद्योगिक क्षेत्र कोहला में अपने ननिहाल में रहता था. वह स्थानीय कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था. एसडीएम डीआर धीमान भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्र के परिजनों को 20 हजार की फौरी राहत प्रदान की. इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन महेंद्र परमार ने बताया कि छात्र का शव बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पत्र बम: CM जयराम बोले- हिम्मत है तो सबूत सामने लाएं, सरकार की छवि खराब न करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details