हमीरपुर:हिमाचल में चुनाव की पूर्व संध्या पर मारपीट की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट की चोट ही काफी होती है. इस तरह की घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है. (Union Minister Anurag Thakur) (himachal assembly election 2022)
केंद्रीय मंत्री भोरंज विधानसभा क्षेत्र के समीरपुर बूथ पर मतदान करने के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भाजपा की सरकार रिपीट होगी जयराम सरकार ने कोरोना के बावजूद हिमाचल में शानदार कार्य किए हैं. पुरानी पेंशन योजना के बहाली और कांग्रेस के दावों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र में भी और प्रदेश में भी सत्ता में आई थी, तब पुरानी पेंशन योजना को क्यों बहाल नहीं किया गया.