हमीरपुर: जिला में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ ने अपने 16वें दो दिवसीय राज्य सम्मेलन की शुरुआत की. राज्य विद्युत कर्मचारी संघ के पूर्व राज्य महासचिव चंद्र सिंह मंडयाल ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथी शिरकत की.
हमीरपुर में हो रहे इस सम्मेलन में प्रदेश भर से सैकड़ों विद्युत कर्मियों ने कार्यक्रम में पहुंच कर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा. इस अवसर पर राज्य विद्युत कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाडा ने अपने उपस्थित कर्मचारियों से एकजुट हो कर सरकार से अपनी मांगें मनवाने का आह्वान भी किया.