हमीरपुर: प्रदेश आयुर्वेदिक प्रशासनिक अधिकारी संगठन (State Ayurvedic Administrative Officer Organization) की वार्षिक बैठक रविवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर क्षेत्र हमीर होटल में हुई में संपन्न हुई. बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में वर्चुअल चुनाव को सत्यापित किया गया.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने मांग की है कि उपमंडलीय आयु चिकित्सा अधिकारियों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए. सभी जिलों में जिला आयुर्वेदिक अधिकारियों के साथ ही उपमंडल स्तर के अधिकारियों के पद सृजित किए जाएं. प्रदेश में आयु फार्मेसी में फार्मेसी मैनेजर की पोस्ट भरी जाए. पूर्व में भी फार्मेसी मैनेजर का पद, जिला आयुर्वेद के समकक्ष भरा जाता था. सहायक फार्मेसी मैनेजर के पद सृजित किए जाएं. चंबा और हमीरपुर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय को रीजनल आयुर्वेदिक अस्पताल (Regional Ayurvedic Hospital) नामित किया जाए.