हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर में बुधवार रात को पेश आई खूनी वारदात के मामले में प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है. मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा यह सवाल उठाया जा रहा है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना पंजीकरण और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के प्रदेश में कोई प्रवेश नहीं कर सकता है तो ऐसे में लुधियाना से 20 लोगों का परिवार कैसे रातों-रात हमीरपुर पहुंचकर खून की होली खेलकर लौट जाता है. क्या प्रदेश और जिले की सीमा पर कोई नाकाबंदी नहीं थी. इस घटना के बाद पुलिस व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है.
'पुलिस से नहीं मिली सुरक्षा'
दूल्हे की बहन शिल्पा का कहना है कि पुलिस को घटना की सूचना दी गई, बावजूद इसके महिला पुलिस कर्मचारियों को मौके पर नहीं भेजा गया. वारदात के बाद वह घर पर अकेली थी और उनके परिजन घायल अवस्था में अस्पताल में थे. फोन पर पुलिस को सूचित करने के बावजूद भी उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की गई.