हमीरपुर: आज ही के दिन भारत के महान योद्धाओं में शुमार जनरल जोरावर सिंह ने शहादत पाई थी. जनरल जोरावर सिंह 12 दिसंबर 1841 में तिब्बती सैनिकों की गोली लगने से शहीद हुए थे. जनरल जोरावर को भारत का नेपोलियन भी कहा जाता है.
भारत के महान योद्धाओं में शुमार जनरल जोरावर सिंह के जन्म स्थान के बारे में लंबे समय से बड़ी बहस छिड़ी है, लेकिन उनके जन्म स्थल के तथ्यों को खंगालने की सरकार ने कोई चेष्टा नहीं की. प्रदेश सरकार द्वारा धर्मशाला में स्थापित जनरल जोरावर सिंह के स्मारक में उन्हें बिलासपुर का बताया है.
ऐसा ही एक स्मारक बिलासपुर में है जिसमें भी यह दावा किया जाता है कि जनरल जोरावर सिंह बिलासपुर के रहने वाले थे. जनरल जोरावर सिंह की जन्मस्थली को लेकर अलग-अलग दावे हैं, लेकिन शोधार्थियों, इतिहासकारों और हमीरपुर जिला के लोगों का का मानना है कि वह हमीरपुर जिला के अंसरा गांव के रहने वाले थे.
जनरल जोरावर सिंह पर पीएचडी करने वाले शोधार्थी डॉ. राकेश कुमार शर्मा का भी यही दावा है कि जनरल जोरावर सिंह हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के अंसरा गांव के रहने वाले थे. डॉ. राकेश कुमार शर्मा इतिहास शोध संस्थान नेरी हमीरपुर की त्रैमासिक अनुसंधान पत्रिका के संपादक भी हैं. डॉ. शर्मा राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में इतिहास के सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं.
प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार शर्मा कहते हैं कि जनरल जोरावर सिंह हमीरपुर के अंसरा में पैदा हुए थे इसको लेकर उनके पास पुख्ता प्रमाण है. राजस्व रिकॉर्ड हमीरपुर और जम्मू के रियासी जिला के रजिस्टर रिकॉर्ड इस बात की गवाही हैं. उन्होंने अपने शोध में राजस्व रिकॉर्ड को पूरी तरह से खंगाला है और आधिकारिक जानकारी दी है, जिसमें हमीरपुर जिला और रियासी जिला का रिकॉर्ड आपस में मिला है.
जनरल जोरावर सिंह के पांचवीं पीढ़ी के वंशज जयदेव सिंह भी ये पुष्टि करते हैं कि उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के अंसरा गांव में हुआ था और वो खुद भी यहां आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड में भी इस बात का जिक्र है. हरिद्वार के रजिस्टरों में भी जनरल जोरावर सिंह के वंश के बारे में अभी भी पूरी जानकारी मौजूद है.
रविंद्र कुमार कौशल एक सेवानिवृत अधिकारी हैं और नादौन के ही रहने वाले हैं. उनका कहना है कि सरकार को सही तथ्यों को लोगों के समक्ष लाना चाहिए, ताकि एक महान सेना नायक जनरल जोरावर सिंह के स्वर्णिम इतिहास के बारे में सही जानकारी लोगों को मिल सके. वह हमीरपुर के ही रहने वाले थे और सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. जनरल जोरावर सिंह कल्याण राजपूत सभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परमार सिंह का भी यही मानना है.
कौन थे जनरल जोरावर सिंह ?
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में राजपूत परिवार में 13 अप्रैल 1786 में जन्मे जनरल जोरावर सिंह को उनकी बहादुरी के लिए जाना जाता है. वह अपनी योग्यता से जम्मू रियासत की सेना में राशन प्रभारी से लेकर किश्तवाड़ के वजीर बने. रियासी में बना जनरल जोरावर का किला उनकी बहादुरी की याद दिलाता है.
जोरावर सिंह का बहादुरी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दुश्मन भी उनकी युद्ध पद्धति के कायल थे. डोगरा शासक महाराजा गुलाब सिंह की फौज में सबसे काबिल जनरल जोरावर सिंह ने उन्नीसवीं शदाब्दी में खून जमाने वाली ठंड में लद्दाख और तिब्बत को जम्मू रियासत का हिस्सा बनाया था.
तिब्बत जीतने के बाद 12 दिसंबर 1841 में तिब्बती सैनिकों के अचानक हुए हमले में जनरल जोरावर सिंह गोली लगने से शहीद हुए थे. उनकी युद्ध को लेकर रणनीति का अध्ययन भारतीय सेना आज भी करती है. इसलिए भारतीय सेना हर साल 15 अप्रैल को जनरल जोरावर सिंह दिवस मनाकर हर हाल में देश की रक्षा का प्रण लेती है.
जम्मू रियासत की सेना में भर्ती
जनरल जोरावर सिंह अपने घर से किशोर अवस्था में ही हरिद्वार चले गए और यहां पर एक जागीरदार से उनकी मुलाकात हुई. इसके बाद वह जागीरदार के साथ जम्मू गए, यहां पर उनकी मुलाकात राजा गुलाब सिंह से हुई और राजा गुलाब सिंह ने उन्हें सेना में भर्ती कर लिया.
जनरल जोरावर सिंह को रियासी जिला में तैनाती दी गई. रियासी के सेना टुकड़ी के सेना नायक ने पत्राचार के लिए इन्हें जम्मू भेजना शुरू किया और इस दौरान राजा से इनकी नजदीकियां बढ़ी. जनरल जोरावर सिंह ने राजा गुलाब सिंह को सैनिकों को राशन के बजाय धन देने की सिफारिश की तथा लंगर व्यवस्था को भी शुरू करवाया.
पढ़ेंःराजपथ पर फिर दिखेगा 'हिम का आंचल', अटल टनल बढ़ाएगी झांकी की शोभा
इस वयवस्था के शुरू होने के पहले ही साल में महाराजा गुलाब सिंह को एक लाख की बचत हुई. इस फायदे के बाद जोरावर सिंह राजा के चहेते बन गए. राजा गुलाब सिंह ने उन्हें स्पलाई इंस्पेक्टर बना दिया और जम्मू रियासत में ये परंपरा बदल गई और सैनिकों को राशन के बजाए धन दिया जाने लगा.