हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एडवांस पेमेंट कर ऑनलाइन मंगवाए कपड़े, पार्सल में मिले फटे पुराने पैंट शर्ट - online shopi

हमीरपुर में पिछले दिनों एक व्यक्ति द्वारा शॉपिंग के लिए एक वेबसाइट पर ऑर्डर दिया गया था. व्यक्ति ने इसके लिए एडवांस पेमेंट भी कर दी थी, लेकिन जब उसका ऑर्डर आया तो उसमें नए कपड़ों के बजाए फटे पुराने कपड़े निकले. इस तरह के कई मामले विभिन्न क्षेत्रों में सामने आए हैं. ऐसे में जिला पुलिस हमीरपुर द्वारा लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.

online-shopping-and-fraud
फोटो.

By

Published : Jun 9, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 6:01 PM IST

हमीरपुर:ऑनलाइन ठगी(online fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना काल में लोग बाजार जाने से कतरा रहे हैं और ऑनलाइन शॉपिंग (online shoping) को ही प्राथमिकता दे रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे लोग भी अब ठगी का शिकार हो रहे हें. ऐसे में जिला पुलिस हमीरपुर ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

ऑनलाइन शॉपिंग में बरतें सावधानी

हमीरपुर में एक व्यक्ति ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी. पीड़िता के मुताबिक पिछले दिनों उसने एक वेबसाइट पर कपड़ों का ऑर्डर दिया था. इसके लिए एडवांस पेमेंट भी कर दी थी, लेकिन जब उसका ऑर्डर आया तो उसमें नए कपड़ों के बजाए फटे पुराने पैंट शर्ट निकले. इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में जिला पुलिस हमीरपुर ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

वीडियो.

लोगों को जागरूक होने की जरुरत

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि इस तरह के मामले हमीरपुर में सामने आए हैं. पुलिस को लगातार ऐसी शिकायतें मिलती रहती है. उन्होंने इस तरह के मामलों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उनका कहना है कि लोग विश्वसनीय वेबसाइट से ही शॉपिंग करें और ऑनलाइन सामान मंगवाए. उनका कहना है कि कई बार शातिर लोग झांसा देकर ठगी को अंजाम देते हैं, ऐसे में लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें:HC ने हिमाचल और पंजाब के DGP को जारी किया नोटिस, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

Last Updated : Jun 9, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details