भोरंज/हमीरपुर: जिला के उपमंडल भोरंज में गुरुवार को अचानक करोना के पांच मामले सामने आने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. इस बीच राहत राहत की बात ये है कि ये पांचों कोरोना पॉजिटिव संस्थागत क्वांरटाइन केंद्र जवाहर नवोदय केंद्र डूंगरी में अपना क्वांरटाइन पीरियड पूरा कर रहे थे. कोरोना पॉजिटिव सभी लोग महाराष्ट्र से लौटे थे.
भोरंज एसडीएम डॉ. अमित कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जांच के लिए भेजे गए सैपलों में पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन पांचों को जिला कोविड -19 उपचार केंद्र में भेजा जा रहा है. क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मां-बेटा को चेरीटेबल अस्पताल भोटा में एंबुलेंस के माध्यम से भेज दिया गया है और अन्य मरीजों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पूरी एहतियात बरती जा रही है. जेएनवी डूंगरी को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट है. मरीजों के लिए प्रयोग एंबुलेस भी सैनिटाइज की जा रही हैं.