हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होली के दिन हमीरपुर के गांधी चौक पर छाया रहा सन्नाटा, प्रशासन के निर्देश पर बंद हैं बाजार

पूरे प्रदेश के साथ-साथ हमीरपुर जिले में भी होली का त्योहार फीका नजर आया. प्रशासन के आदेश के बाद हमीरपुर के बाजार भी बंद नजर आए. जिले के गांधी चौक पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि एसेंशियल सर्विसेज के तहत सब्जियों, दवाइयों और डेली नीड्स की दुकानें खुली रहीं.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 29, 2021, 1:05 PM IST

हमीरपुर:ऐतिहासिक गांधी चौक पर होली के उत्सव पर सन्नाटा ही पसरा नजर आया. कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन हमीरपुर ने होली वीकेंड पर तमाम बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इसके चलते हमीरपुर में भी होली के मौके पर बाजार बंद नजर आया.

राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव रद्द

हमीरपुर के सुजानपुर कस्बे में मनाई जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव को भी रद्द कर दिया गया है. पारंपरिक रस्मों को निभाकर डीसी हमीरपुर ने परंपरा का निर्वहन किया लेकिन मेला रद्द कर दिया गया है.

वीडियो.

बाजारों में छाया है सन्नाटा

हर साल होली के मौके पर हमीरपुर के गांधी चौक पर डीजे का प्रबंध किया जाता था और यहां पर सैकड़ों लोग एक साथ जश्न मनाते थे. जिला प्रशासन के निर्देशों के चलते लोगों ने घरों में ही होली मनाई.

ड्यूटी पर तैनात हैं पुलिसकर्मी

बाजार में भी पुलिसकर्मी नियमों के अनुपालन के लिए ड्यूटी देते हुए नजर आए हालांकि एसेंशियल सर्विसेज के तहत सब्जियों, दवाइयों और डेली नीड्स की दुकानें खुली रहीं.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में फागोत्सव की धूम, देवी-देवताओं संग होली के रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details