हमीरपुर: सुजानपुर मैदान में होली मेले के दौरान सजी दुकानों को व्यापारियों ने उठाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा ने कोरोना वायरस के चलते व्यापारियों को तुरंत दुकानें उठाने के निर्देश दिये थे, जिस पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें चौगान मैदान से हटाना शुरू कर दी हैं.
चौगान मैदान की पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की है, ताकि लोगों समूह बनाकर मैदान में न जा सकें और जिला में लगी धारा 144 का पालन किया जा सके.