हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर में होली मेले में सजी सजी दुकानें उठना हुई शुरू, SDM ने जारी किए थे आदेश - चौगान मैदान

चौगान मैदान की पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की है, ताकि कोई भी लोगों का समूह मैदान में न जा सके और जिला में लगी धारा 144 का पालन किया जा सके.

f holi fair in sujanpur
सुजानपुर में होली मेले के दौरान सजी दुकानें उठना हुई शुरू

By

Published : Mar 21, 2020, 6:38 PM IST

हमीरपुर: सुजानपुर मैदान में होली मेले के दौरान सजी दुकानों को व्यापारियों ने उठाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा ने कोरोना वायरस के चलते व्यापारियों को तुरंत दुकानें उठाने के निर्देश दिये थे, जिस पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें चौगान मैदान से हटाना शुरू कर दी हैं.

चौगान मैदान की पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की है, ताकि लोगों समूह बनाकर मैदान में न जा सकें और जिला में लगी धारा 144 का पालन किया जा सके.

वीडियो.

बता दें कि पिछले कई वर्षों से ये दुकानें सुजानपुर होली महोत्सव के बाद महीना भर चौगान में सजी रहती थी, लेकिन अब कोरोना महामारी के कारण जिला में धारा 144 लगा दी गई है. जिसके कारण प्रशासन ने शुक्रवार को इन दुकानदारों को जल्द दुकानें हटाने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़े:उपायुक्त सिरमौर की अपील, रविवार को घरों से बाहर न निकले लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details