हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुरू जी को नहीं बच्चों की चिंता! भगवान भरोसे ट्रायल के लिए 27 KM दूर भेज दिए स्कूली छात्र

स्कूली बच्चों को ट्रायल के लिए 27 किलोमीटर दूर सुजानपुर भेजने के लिए स्कूल की तरफ से किसी वाहन की व्यवस्था तक नहीं की गई थी. जांच के दौरान हॉकी खिलाड़ियों के दस्तावेज तक अधूरे पाए गए.

शिक्षा विभाग

By

Published : Sep 27, 2019, 6:49 PM IST

हमीरपुर: एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के आधा दर्जन छात्रों को अकेले ही मीलों दूर ट्रायल देने के लिए भेज दिया. छात्रों के साथ स्कूल स्टाफ का कोई भी सदस्य साथ नहीं गया.

बता दें कि बच्चों को 27 किलोमीटर दूर सुजानपुर भेजने के लिए स्कूल की तरफ से किसी वाहन की व्यवस्था तक नहीं की गई थी. जांच के दौरान हॉकी खिलाड़ियों के दस्तावेज तक अधूरे पाए गए. सुजानपुर पहुंचे इन बच्चों के लिए भोजन या पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई थी. इस तरह की बदइंतजामी और अव्यवस्था शिक्षा विभाग पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े कर रहा है.

मामले को लेकर स्कूल के पीटीआई विक्रमजीत ठाकुर ने बताया कि वह 25 सितंबर को प्रतियोगिता शुरू होने पर सुजानपुर में टीम को छोड़ने गए थे, लेकिन हॉकी के कुछ खिलाड़ियों के साथ समस्या हुई है.

गौरतलब है कि 15 अगस्त को हमीरपुर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने आए स्कूली छात्र गांव बलह में बने चैकडैम में नहाने उतर गए थे, जहां एक छात्र की डूबने से मौत हो गई थी. जबकि कुछ समय पहले स्कूल में एक वार्षिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चा अपने पिता की कार लेकर पहुंच गया था, लेकिन सड़क हादसे में घायल होने के बाद उसने आत्महत्या कर ली थी. स्कूली छात्रों के साथ इस तरह की वारदातों के बावजूद अभी तक विभाग की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details