हमीरपुर: कोरोना महामारी का कहर प्रदेश भर के साथ-साथ जिला हमीरपुर में लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिले में लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य कई संस्थाओं एवं कई समाजसेवी लोगों द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर स्थित डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा फैन क्लब के सदस्यों ने जिले में सैनिटाइजेशन के लिए सैनिटाइजेशन वैन की शुरुआत की है.
हर छोटे-बड़े कस्बे को सैनिटाइज करेगी वैन
सैनिटाइजेशन वैन के माध्यम से डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा फैन क्लब के सदस्य पूरे जिले में हर छोटे बड़े कस्बों की सैनिटाइज करेंगे. डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मंगलवार को उनके क्लब के सदस्यों द्वारा सैनिटाइजेशन वैन की शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना महामारी गांव-गांव में फैल चुकी है. ऐसे में वह प्रशासन के साथ सैनिटाइजेशन का कार्य करेंगे. इसके लिए हर छोटे-बड़े कस्बे को प्रशासन के सहयोग से सैनिटाइज किया जाए, इसके लिए उन्होंने सैनिटाइजेशन वैन की शुरुआत की.