भोरंज/हमीरपुरः उपमंडल भोरंज में कोरोना वायरस के एक साथ पांच मामले मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. मरीजों को इलाज के लिए ले जाने के बाद सभी क्वारंटाइन केंद्रों की सेनिटाइजेशन की जा रही है.
भोरंज के एसडीएम डॉ. अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल के सभी क्वारंटाइन केंद्रों को सेनिटाइजेशन के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड बीडीओ भोरंज मनोज कुमार के माध्यम से भेजा गया है.
क्वारंटाइन केंद्र में पटवारी और सचिव पंचायत के प्रभारी के रूप में सेनिटाइजेशन करवाएंगे. डीसी हमीरपुर के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी संगरोध केंद्र की उचित स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए इसका उपयोग 9:1 अनुपात के हिसाब से 9 लीटर पानी और एक लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड में किया जाना है.
गौरतलब है कि भोरंज क्षेत्र में पिछले दिनों पांच कोरोना पॉजिटिव एक साथ निकले थे और सभी भोरंज स्थित संस्थागत संगरोध केंद्र जेएनवी डूंगरी में क्वांरटाइन थे. जिससे प्रशासन क्वारंटाइन केंद्रों की स्वच्छता को लेकर सतर्क हो गया था और डूंगरी को सेनिटाइज करवा दिया गया था, लेकिन अभी संस्थागत संगरोध केंद्रों का सेनिटाइजेशन करवाया जा रहा है.
जिससे कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सके व स्वच्छता भी बनी रहे, लेकिन भोरंज में स्थित सभी क्वारंटाइन केंद्रों को सेनिटाइजेशन करने की प्रक्रिया प्रशासन ने शुरू कर दी है क्योंकि कोरोना वायरस जैसी वैश्वीविक महामारी मेंं स्वच्छता, समाजिक दूरी, बचाव कारगर सिद्ध हुए हैं.
पढ़ेंः'पंछी हमारे मित्र' अभियान को नौनिहालों का साथ, पक्षियों के दाना-पानी का रख रहे ख्याल