हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकल सवारियों के साथ बदतमीजी कर रहे बस ऑपरेटर्स, शिकायत मिलने के बाद RTO ने दिए ये निर्देश - बसों में ओवरलोडिंग

बंजार बस हादसे के बाद प्रदेशभर में सरकार और जिला प्रशासन बसों में हो रही ओवरलोडिंग और अन्य यातायात के नियमों को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है, जिसके बाद बस ऑपरेटर्स लोकल सवारियों को बसों में बिठाने को लेकर बदतमीजी कर रहे हैं. लोगों की शिकयात के बाद RTO हमीरपुर ने प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को ये निर्देश दिए हैं.

बस ऑपरेटर्स के साथ RTO की बैठक

By

Published : Jun 27, 2019, 5:11 PM IST

हमीरपुर: बंजार बस हादसे ने जहां प्रदेशभर में सरकार और परिवहन विभाग को हरकत में ला दिया है. वहीं, हमीरपुर में भी निजी बस ऑपरेटर्स को यातायात नियमों के पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं.
गुरुवार को निजी बस ऑपरेटर्स की आरटीओ के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला के 30 निजी बस ऑपरेटर्स ने भाग लिया. बैठक के दौरान बसों की समय सारणी को फॉलो करने और ओवरलोडिंग न करने के निर्देश दिए गए.

बस ऑपरेटर्स के साथ RTO की बैठक

वहीं, बस ऑपरेटर्स को लोकल सवारियों के साथ सही ढंग से पेश आने के निर्देश दिए गए. बंजार बस हादसे के बाद परिवहन विभाग और प्रशासन ने ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसा है, जिसकी वजह से निजी बस ऑपरेटर्स लोकल सवारियों को बसों में नहीं बिठा रहे.

इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग परिवहन विभाग और प्रशासन को लगातार शिकायतें कर रहे हैं. प्रशासन लोगों की सहुलियत के लिए जल्द ही अतिरिक्त बसें चलाएगा. आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि निजी बस ऑपरेटर्स के साथ बैठक की गई है. बैठक के दौरान ऑपरेटर्स को निर्देश दिए गए हैं कि समय सारणी को फॉलो करें और लोकल यात्रियों से भी सही ढंग से पेश आएं. लोगों की समस्या को दूर करने के लिए एचआरटीसी के साथ मिलकर अतिरिक्त बसों का प्रबंध करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details