हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी वाहन घर ले गए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रिंसिपल, अस्पताल प्रबंधन बेखबर

By

Published : Oct 11, 2020, 2:59 PM IST

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्राचार्य डॉ. अनिल चौहान सेवानिवृत्त होने के बाद सरकारी वाहन को अपने घर में रखा है. इस मामले से मेडिकल कॉलेज प्रशासन अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है.

Dr Anil Chauhan
Retired Principal of Medical College Hamirpur

हमीरपुर: डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्राचार्य डॉ. अनिल चौहान सेवानिवृत्त होने के बाद सरकारी वाहन को अपने घर में रखा है. बताया जा रहा है कि यह सरकारी वाहन 10 दिन से उनके घर पर ही पार्कड है.

वहीं, इस मामले से मेडिकल कॉलेज प्रशासन अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है. कॉलेज में प्रशासनिक कामकाज की देखरेख के लिए प्रदेश सरकार ने सहायक निदेशक के पद पर एक एचएएस अधिकारी की नियुक्ति कर रखी है. बावजूद इसके सहायक निदेशक को अस्पताल का सरकारी वाहन गायब होने की खबर नहीं है.

सरकार ने डॉ. अनिल चौहान को 30 सितंबर को सेवानिवृत्त कर दिया है. उनकी सेवानिवृत्ति के बाद मेडिकल कॉलेज में अभी तक कोई नई नियुक्ति नहीं हुई है और न ही किसी अन्य अधिकारी को प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. कोरोना काल के दौरान भी प्राचार्य का पद खाली होना सवाल खड़े कर रहा है.

डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के अतिरिक्त निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का सरकारी वाहन कहां है, इस बारे में छानबीन की जाएगी. मेडिकल कॉलेज में अभी तक प्रिंसिपल का पद खाली है.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्रिंसिपल का पद खाली होने का मामला सरकार के ध्यान में है. इस पद पर शीघ्र ही सक्षम अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी. सरकारी वाहन को सेवानिवृत्त प्रिंसिपल ने अपने घर में खड़े करने के मामले में जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें:खुले में सांस लेने लगी अब जिंदगी! हमीरपुर के इन पार्कों में सैर करने पहुंच रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details