भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के तहत कडोहता गांव में भारी बरसात के चलते एक स्लेट पोश रिहायशी मकान गिरने से दो परिवार बेघर हो गए हैं. जिससे दोनों परिवारों को पड़ोसी के घर में शरण लेनी पड़ी.
ग्राम पंचायत कडोहता में भारी बरसात के कारण एक रिहायशी स्लेट पोश मकान गिरने से देश राज पुत्र गोपाला राम व हेमराज पुत्र गोपाला राम बेघर हो गए.
इस घटना में मकान के तीन कमरे परी तरह ढह गए. जिससे घर के अंदर रखा सारा सामान भी दब कर खराब हो गया है. गनीमत रही कि जब मकान गिरा उस समय घर के अंदर कोई नहीं था, कुछ लोग घर से बाहर गए थे और कुछ लोग गौशाला में काम कर रहे थे.
उपप्रधान विरेन्द्र डोगरा व वार्ड पंच डन्डु राम ने बताया कि दोनों परिवार गरीब हैं और उन्होंने प्रशासन से मदद की मांग की है. उन्होंने बताया कि फिलहाल परिवार अपने भाई के घर में शरण लेकर रह रहा है. तहसीलदार अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मौके पर हल्के के पटवारी को भेज कर 5,000 रुपये राहत राशि दे दी गई. उन्हें जल्द ही मकान के लिए पैसे का प्रबंध करवा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:प्रदेश में कोरोना से 20वीं मौत, इमरजेंसी वॉर्ड में इलाज करवाने आया था व्यक्ति
ये भी पढ़ें:छात्रों को डिग्री नहीं मिलने के मामले में HIHT के चेयरमैन ने दी सफाई, बोले: जल्द जारी होगा रिजल्ट