हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Dec 16, 2019, 9:01 AM IST

ETV Bharat / state

नियमित कर्मचारियों ने की अनुबंध सेवाकाल का वरिष्ठता लाभ देने की मांग, हमीरपुर में आयोजित हुई बैठक

हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन की जिला स्तरीय बैठक रविवार को हमीरपुर में आयोजित की गई. बैठक में बीते पांच व सात वर्षों से अनुबंध पर कार्यरत क्लर्कों के नियमितीकरण को लेकर चर्चा हुई.एक ही ऑफिस में काम कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद्दोन्नत होकर अनुबंध पर क्लर्क से वरिष्ठ हो रहे हैं.

Himachal Contract Regular Employees Union
हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संघ

हमीरपुर: हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन की जिला स्तरीय बैठक रविवार को हमीरपुर में आयोजित की गई. बैठक में बीते पांच व सात वर्षों से अनुबंध पर कार्यरत क्लर्कों के नियमितीकरण को लेकर चर्चा हुई.एक ही ऑफिस में काम कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद्दोन्नत होकर अनुबंध पर क्लर्क से वरिष्ठ हो रहे हैं.

यही नहीं शिक्षा विभाग में 2008 में बैच बाइज भर्ती से नियुक्त अनुबंध नियमित टीजीटी आज तक टीजीटी ही हैं. 2009 में भर्ती रेगुलर जेबीटी 2014 में टीजीटी पद्दोनत हुए और उनमें से आज कुछ पीजीटी तक पदोन्नति पा चुके हैं. वहीं, कुछ जल्द ही पीजीटी पदोन्नत होने वाले हैं.

वहीं, अनुबंध से नियुक्त टीजीटी इनके बाद में नियुक्त हुए जेबीटी से सीनियर हैं और पद वरिष्ठता में विसंगति का शिकार हो रहे हैं.कर्मचारियों को अनुबंध अवधि के दौरान आर्थिक नुकसान के साथ-साथ नियमित होने के बाद भी पदोन्नति में विसंगति का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन का कहना है कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में कमीशन या बैच वाइज भर्ती द्वारा चयनित या नियुक्त अनुबंध से नियमित किए जा चुके व नियमित हो रहे कर्मचारियों को उनकी अनुबंध नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ नहीं मिल रहा है, जिस कारण इन कर्मचारियों को अनुबंध अवधि के दौरान आर्थिक नुकसान के साथ-साथ नियमित होने के बाद भी पदोन्नति में विसंगति का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details