हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर बाजार में जिला प्रशासन के आदेशों का रियलिटी चेक, देखें क्या रहा हाल? - Hamirpur latest news

हमीरपुर प्रशासन की तरफ से जिला भर के बाजारों को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोलने की हिदायतें जारी की गई हैं जिसके चलते हमीरपुर जिला के तमाम बाजार शाम 6:00 बजे तक ही खोले जा सकते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने सोमवार को जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में जिला प्रशासन के इन आदेशों का रियलिटी चेक किया, जिसमें बाजार में 6:00 बजे से पहले ही दुकानदारों ने दुकानों को समेटना शुरू कर दिया था अधिकतर दुकानें बंद ही नजर आई.

reality-check-of-orders-of-district-administration-in-hamirpur-market
फोटो

By

Published : May 3, 2021, 7:30 PM IST

हमीरपुरःजिला में कोरोना के दूसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई बंदिशें लागू की गई हैं. जिला प्रशासन की तरफ से जिला भर के बाजारों को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोलने की हिदायतें जारी की गई हैं जिसके चलते हमीरपुर जिला के तमाम बाजार शाम 6:00 बजे तक ही खोले जा सकते हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने सोमवार को जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में जिला प्रशासन के इन आदेशों का रियलिटी चेक किया. रियलिटी चेक में हमीरपुर जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में 6:00 बजे से पहले ही दुकानदारों ने दुकानों को समेटना शुरू कर दिया था अधिकतर दुकानें बंद ही नजर आई.

वीडियो.

जिला प्रशासन के आदेशों का पूरी तरह से किया जा रहे पालन

वहीं, दुकानदार अश्वनी जगोता का कहना है कि जिला प्रशासन के यह आदेश लोगों की भलाई के लिए ही आदेश जारी किए गए हैं. जिला प्रशासन के आदेशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल की तरफ से जिला प्रशासन को सहयोग किया जाता है.

आपको बता दें कि जिला हमीरपुर में भी प्रदेश भर की तरह ही कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं जिसके तहत हमीरपुर जिला में से बाजारों को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार ने अब तक किसानों से खरीदी 1367 मीट्रिक टन गेहूं, 31 मई तक होगी खरीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details