हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू का हमीरपुर के बाजारों में व्यापक असर, देखें ये रिपोर्ट - हमीरपुर के बाजारों में व्यापक असर

कोरोना कर्फ्यू का जिला मुख्यालय बाजारों में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. दुकानदारों बताया कि सामानों की बिक्री नहीं हो रही है. सब्जियां बर्बाद हो रही है. कमाई तो दूर सिर्फ नुकसान ही रहा है. आपको बता दें कि जिलाभर में कोरोना कर्फ्यू की पालना के लिए टीमें गठित की गई है. यह टीम जिला भर के छोटे-बड़े बाजारों में गश्त कर रही है, ताकि बाजार में बिना वजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा सके.

hamirpur
फोटो

By

Published : May 13, 2021, 1:51 PM IST

Updated : May 13, 2021, 2:12 PM IST

हमीरपुर: कोरोना कर्फ्यू का जिला मुख्यालय बाजारों में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने वीरवार को जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में स्थिती का जायजा लिया. सुबह करीब 11:04 बजे हमीरपुर बाजार की अधिकतर दुकानों को बंद कर दिया गया था या फिर दुकानों को समेटा जा रहा था.

जिला हमीरपुर में जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने का समय सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. ऐसे में नियमों की अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की गश्त भी 11 बजे के बाद हमीरपुर बाजार में नजर आई. दवाइयों की दुकानें बाजार में खुली नजर आई, इन दुकानों को दिन भर खोलने की राहत जिला प्रशासन की तरफ से दी गई है.

वीडियो

दुकानदारों हो रहा नुकसान

दुकानदारों बताया कि सामानों की बिक्री नहीं हो रही है. सब्जियां बर्बाद हो रही है. कमाई तो दूर सिर्फ नुकसान ही रहा है. आपको बता दें कि जिलाभर में कोरोना कर्फ्यू की पालना के लिए टीमें गठित की गई है. यह टीम जिला भर के छोटे-बड़े बाजारों में गश्त कर रही है, ताकि बाजार में बिना वजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें-कोविड महामारी में हिमाचल की सहायता के लिए आगे आए कॉरपोरेट घराने, विदेशों से भी मिली मदद

Last Updated : May 13, 2021, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details