हमीरपुरः जिला के एक सरकारी स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी प्रिंसिपल की कार और मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. शक जताया जा रहा है कि मोबाइल से कुछ डाटा डिलीट किया गया है, पुलिस इस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है. आरोपी 2 जून तक पुलिस रिमांड पर है.
इसके अलावा मेडिकल रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि पीड़िता गर्भवती नहीं है. आरोपी प्रिंसिपल के भाई पर भी पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने पर केस दर्ज किया गया है.