हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर्स मीट पर राणा ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा जनता का उठ रहा सरकार से विश्वास

सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा प्रदेश सरकार की इन्वेस्टर्स मीट को लेकर हमीरपुर में जमकर निशाना साधा. राणा ने कहा कि केंद्र की तरफ से भी प्रदेश को किसी तरीके की सहायता उपलब्ध नहीं करवाई गई.

Rana targeted state government on Investors Meet in hamirpur

By

Published : Nov 17, 2019, 1:10 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में विधायक राजेंद्र राणा ने इन्वेस्टर्स मीट को लेकर प्रदेश सरकार पर कई सवाल उठाए हैं. राणा ने कहा है कि इन्वेस्टर्स मीट पर जनता की वाहवाही लूट रही प्रदेश सरकार से बीते दो साल में सूबे के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ.

राजेंद्र राणा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बताए कि इन्वेस्टर्स मीट में कितने एम.ओ.यू. साइन हुए और किस-किस क्षेत्र में निवेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र व प्रदेश सरकार की बातें हवाई साबित हुई हैं. नई रेल लाइन बिछाने या फिर पुरानी रेल लाइनों के विस्तारीकरण से केंद्र सरकार ने हाथ पीछे खींच लिए हैं तो 69 एनएच पर प्रदेश को पीठ दिखा दी है.

वीडियो रिपोर्ट

राणा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश की कोई मदद नहीं कर रही है और अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश को अपने संसाधनों से ही काम चलाना होगा. उन्होंने कहा कि जनता का अब सरकार से विश्वास उठ रहा है. इन्वेस्टर्स मीट व बड़े नेताओं को खुश करने के लिए सरकार ने इस इवेन्टर्स मीट पर करोड़ों रुपये फूंक दिए, जबकि यह पैसा जनता का था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details