हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तकनीकी शिक्षा से जुड़े प्रदेश भर के इंटरमीडिएट छात्रों को प्रमोट करेगा HPTU: रामलाल मार्कंडा - Decision to promote students

डॉ. रामलाल मार्कंडा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर इंटरमीडिएट विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही प्रमोट करेगा. तकनीकी विश्वविद्यालय ने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है. हालांकि तकनीकी शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि यह राहत विद्यार्थियों को महज एक बार ही प्रदान की जाएगी. इसमें रिअपीयर करने वाले विद्यार्थियों को राहत नहीं मिलेगी.

ramlal markanda
ramlal markanda

By

Published : Sep 19, 2020, 7:07 PM IST

हमीरपुर:तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडा ने शनिवार को तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान डॉ. रामलाल मार्कंडा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर इंटरमीडिएट विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही प्रमोट करेगा. तकनीकी विश्वविद्यालय ने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है.

बीते कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाए इस बाबत तक छात्र संगठन की तरफ से भी मांग उठाई जा रही थी. जिसके बाद अब विश्वविद्यालय ने इन छात्रों को बिना परीक्षा के ही प्रमोट करने का निर्णय लिया है. इसे तकनीकी विश्वविद्यालय के अधीन चल रहे दर्जनों इंजीनियरिंग कॉलेजों के सैकड़ों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी.

वीडियो.

तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडा ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय के तहत इंटरमीडिएट छात्रों को बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया जाएगा. कोरोना संकट की वजह से विद्यार्थियों को यह राहत दी जा रही है. उन्होंने कहा कि वन टाइम रिलैक्सेशन के आधार पर विद्यार्थियों को यह राहत दी जा रही है.

बता दें कि पहले तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन इस निर्णय को लेकर असमंजस में था. पहले यह भी संभावना जताई जा रही थी कि प्रमोट करने के बावजूद इन विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी, लेकिन अब कोरोना संकटकाल को देखते हुए विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया जाएगा. हालांकि तकनीकी शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि यह राहत विद्यार्थियों को महज एक बार ही प्रदान की जाएंगी. इसमें रिअपीयर करने वाले विद्यार्थियों को राहत नहीं मिलेगी.

पढ़ें:लाहौल स्पीति में होगा एचपीटीयू का पहला ऑफ कैंपस, सरकार ने दी मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details