हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के दौरे पर राजेन्द्र राणा ने कसा तंज, कहा- हमीरपुर को विकास के नक्शे से किया बाहर - CM Jai ram on hamirpur tour

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे से पहले सुजानपुर से कांग्रेसी विधायक राजेन्द्र राणा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सरकार पर हमीरपुर क्षेत्र में विकास न करने के आरोप लगाए हैं.

Rajendra Rana  targeted CM Jai ram on his hamirpur  tour
सीएम के दौरे पर राजेन्द्र राणा ने कसा तंज

By

Published : Dec 6, 2019, 10:39 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर से कांग्रेसी विधायक राजेन्द्र राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरे पर तंज कसा है. राजेन्द्र राणा ने कहा है कि बीजेपी के लोग केवल बयानबाजी करने तक ही सीमित हैं.

राजेन्द्र राणा ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर का शिलान्यास कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान ही हुआ था. जिसके बजट का प्रावधान पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने किया था, लेकिन इस बात का क्षेय बीजेपी लेना चाह रही है. राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि और हमीरपुर को जयराम सरकार ने विकास के नक्शे से बाहर कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

राणा ने कहा कि बीजेपी पर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के शिलान्यास के बावजूद निर्माण ना होने पर भी सवाल उठाए हैं. राणा ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद फाउंडेशन स्टोन तो रख दिया, लेकिन 4 करोड़ रुपये का स्वीकृत बजट होने के बावजूद भी सरकार अभी तक मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण को शुरू नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें: कामगारों से मंत्री गोविंद ठाकुर की अपील, श्रम योगी मानधन योजना का उठाएं लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details