हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहली धुलाई में उतरा स्मार्ट वर्दी का रंग, शीतकालीन सत्र में सरकार को 'धोएगी' कांग्रेस - राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया

सरकारी स्कूलों में बांटी गई स्मार्ट वर्दियों को लेकर विधायक राजेंद्र राणा ने जयराम सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में इस मामले को कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से उठाएगी.

rajender rana on school dress issue in himachal
rajender rana on school dress issue in himachal

By

Published : Nov 30, 2019, 6:32 PM IST

हमीरपुरः प्रदेश से सरकारी स्कूलों में बांटी गई स्मार्ट वर्दियों को लेकर विपक्ष ने भी सरकार को घेरना शुरु कर दिया है. सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने जयराम सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार को अरसे बाद सरकारी स्कूलों के बच्चों को वर्दी देने की याद तो जरूर आई, लेकिन इसमें भी माल बटोरने की खुली छूट दे दी गई.

राजेंद्र राणा ने कहा कि पहली बार धोने पर ही स्मार्ट वर्दी का रंग निकल शुरु हो गया है या फिर धब्बे बन रहे हैं. विधायक ने कहा कि घटिया क्वालिटी की वर्दी खरीदकर सरकार स्कूलों को भी भ्रष्टाचार का अड्डा बना रही है. वर्दी खरीद में बड़ा गोलमाल का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी संलिप्त हैं, उन सबके नाम जांच कर उजागर किए जाने चाहिए. सरकार यह भी स्पष्ट करे कि अब तक क्या कार्रवाई की गई है.

वीडियो.

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने चिंता जताई कि स्कूलों में ही इस तरह के मामले सामने आने से बच्चों में क्या संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में इस मामले को कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से उठाएगी.

राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि इससे पहले हिमुडा में जमीन खरीद मामले में सरकार की किरकिरी हो चुकी है. सरकार उस मामले को भी दबा रही है, जबकि करोड़ों रुपयों का गोलमाल हुआ है. आयुर्वेद विभाग में दवा खरीद घोटाला भी उजागर हो चुका है. सरकार के 2 साल खरीद फरोख्त के बड़े घपलों में बीत गया है और अब इन मामलों को दबाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details