हमीरपुरः प्रदेश से सरकारी स्कूलों में बांटी गई स्मार्ट वर्दियों को लेकर विपक्ष ने भी सरकार को घेरना शुरु कर दिया है. सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने जयराम सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार को अरसे बाद सरकारी स्कूलों के बच्चों को वर्दी देने की याद तो जरूर आई, लेकिन इसमें भी माल बटोरने की खुली छूट दे दी गई.
राजेंद्र राणा ने कहा कि पहली बार धोने पर ही स्मार्ट वर्दी का रंग निकल शुरु हो गया है या फिर धब्बे बन रहे हैं. विधायक ने कहा कि घटिया क्वालिटी की वर्दी खरीदकर सरकार स्कूलों को भी भ्रष्टाचार का अड्डा बना रही है. वर्दी खरीद में बड़ा गोलमाल का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी संलिप्त हैं, उन सबके नाम जांच कर उजागर किए जाने चाहिए. सरकार यह भी स्पष्ट करे कि अब तक क्या कार्रवाई की गई है.