हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: इस संस्था के सेवादार 19 दिनों से इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किए लोगों को दे रहे हैं खाना - राधा स्वामी

जिला प्रशासन के आग्रह पर राधा स्वामी सत्संग ब्यास की ओर से बड़सर के 4 सत्संग घर क्वारंटाइन सैंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा क्वारंटाइन किए गए लोगों तक हाइजीन युक्त खाना पहुंचाने का बीड़ा भी सत्संग ब्यास के सेवादारों ने उठाया है. बीते 24 मई से सत्संग घर बणी में क्वारंटाइन किए गए लोगों को सेवादार तीन समय का खाना दे रहे हैं.

Radhaswami organization
राधास्वामी संस्था के सेवादार

By

Published : Jun 12, 2020, 10:53 PM IST

बड़सर/हमीरपुर: कोरोना काल में बाहरी प्रदेशों से आए लोगों को उपमंडल बड़सर के अलग-अलग स्थानों पर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है. जिला प्रशासन के आग्रह पर राधा स्वामी सत्संग ब्यास की ओर से बड़सर के 4 सत्संग घर क्वारंटाइन सैंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा क्वारंटाइन किए गए लोगों तक हाइजीन युक्त खाना पहुंचाने का बीड़ा भी सत्संग ब्यास के सेवादारों ने उठाया है.

बीते 24 मई से सत्संग घर बणी में क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर तैयार किया जा रहा है. सेवादार पूरी निष्ठा के साथ लंगर तैयार कर रहे हैं. ब्रेकफास्ट में मेन्यू के अनुसार परांठे, चपाती सब्जी, दहीं, दलिया, फ्रूट, दोपहर के खाने में दहीं, कढ़ी, चावल, चपाती, दाल, सब्जी व डिनर में साबुत मूंगी, मलका मसर, सब्जी, मिक्स वेज,चपाती के साथ आचार दिया जा रहा है. खाने को निश्चित समय पर पैक करके प्रशासन के पास दिया जाता है. सत्संग परिसर में खाना बनाने, पैकिंग व बर्तन सफाई के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है.

जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस मैहरे ,डिग्री कालेज बड़सर, डांड़डू स्कूल, बिझड़ी ज्योली देवी व दरकोटी सत्संग घर में तीनों समय खाना पहुंचाया जाता है. पहले 44 के करीब पैक लंच तैयार भेजे जाते रहे हैं जोकि अब घटकर 22 तक पहुंच गए हैं.

बता दें कि इसी राधा स्वामी सत्संग ब्यास के चैरिटेबल अस्पताल भोटा में हजारों लोगों तक बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं. संकट के इस दौर में इस अस्पताल को भी कोविड केयर अस्पताल बनाने के लिए प्रशाशन को पूरी तरह से सौंपा जा चुका है. त्याग व सेवा की ये भावना निश्चित तौर पर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा साबित होगी. सत्संग घर इंचार्ज बणी नें बताया कि लंगर पूरे सोशल डिस्टेंस व साफ सफाई के साथ तैयार करके प्रशासन के सौंपा जाता है. उन्होंने शुक्र मनाया है कि इस संकट के समय में उन्हें सेवा का मौका मला है.

पढ़ें:KNH में नहीं मिल रही निशुल्क बेबी किट, रोजाना 30-35 महिलाओं की होती है डिलीवरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details