बड़सर/हमीरपुर: कोरोना काल में बाहरी प्रदेशों से आए लोगों को उपमंडल बड़सर के अलग-अलग स्थानों पर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है. जिला प्रशासन के आग्रह पर राधा स्वामी सत्संग ब्यास की ओर से बड़सर के 4 सत्संग घर क्वारंटाइन सैंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा क्वारंटाइन किए गए लोगों तक हाइजीन युक्त खाना पहुंचाने का बीड़ा भी सत्संग ब्यास के सेवादारों ने उठाया है.
बीते 24 मई से सत्संग घर बणी में क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर तैयार किया जा रहा है. सेवादार पूरी निष्ठा के साथ लंगर तैयार कर रहे हैं. ब्रेकफास्ट में मेन्यू के अनुसार परांठे, चपाती सब्जी, दहीं, दलिया, फ्रूट, दोपहर के खाने में दहीं, कढ़ी, चावल, चपाती, दाल, सब्जी व डिनर में साबुत मूंगी, मलका मसर, सब्जी, मिक्स वेज,चपाती के साथ आचार दिया जा रहा है. खाने को निश्चित समय पर पैक करके प्रशासन के पास दिया जाता है. सत्संग परिसर में खाना बनाने, पैकिंग व बर्तन सफाई के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है.