हमीरपुर:जिला मुख्यालय हमीरपुर में फिल्मी स्टाइल में पर्स स्नेचिंग का मामला सामने आया है. पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले हीरानगर क्षेत्र में दिनदहाड़े स्कूटी सवार ने राह चलती महिला का पर्स छीन लिया. महिला हीरा नगर क्षेत्र में सड़क मार्ग पर कुछ अन्य महिलाओं के साथ चल रही थी. इसी दौरान सड़क मार्ग से गुजारिश सफेद रंग की स्कूटी पर सवार व्यक्ति ने अचानक महिला का पर्स छीन लिया. पर्स छीनने के बाद भागे चोर का पीछा करने के लिए महिला सड़क मार्ग पर दौड़ती रही, लेकिन स्कूटी तेज रफ्तार में निकल गई. चोरी की वारदात का यह सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.
बताया जा रहा है कि महिला के पास में एटीएम कार्ड मोबाइल फोन तथा ₹3000 की नगदी थी. पर्स स्नैचिंग का यह मामला सामने आने के बाद अब क्षेत्र के लोगों में दहशत मची हुई है. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज करवा दिया गया है. पर्स स्नैचिंग की वारदात का वीडियो साथ लगते घर के सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब बारिश हो रहा है. पुलिस भी इस वीडियो की जांच में जुटी है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि सदर थाना हमीरपुर पुलिस टीम इस मामले में छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.