हमीरपुरःपूरे हिमाचल में बारिश ने कहर बरपाया है. एक के बाद एक भयंकर त्रासदी के वीडियो हिमाचल से सामने आ रहे हैं. जिला हमीरपुर के उपमंडल नादौन के गलोड़ में भी एक वीडियो सामने आया है. यहां एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन तेज बहाव की चपेट में आ गया.
देखते ही देखते जमींदोज हुआ निजी कॉलेज भवन, देखें तबाही की लाइव वीडियो - जमींदोज हुआ निजी कॉलेज भवन
महज कुछ सेकंड में ही तीन मंजिला भवन खड्ड में विलीन हो गया. बता दें कि हमीरपुर जिला में बीते 48 घंटे में करीब एक करोड़ का नुकसान हो गया है और मूसलाधार बारिश के कारण नुकसान लगातार जारी है. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को नदी नालों के करीब ना जाने की हिदायतें भी दी हैं.
heavy rain in hamirpur
फिलहाल बारिश रुक गई है और अब नुकसान की तस्वीरें अच्छे से सामने आ सकती है. कुल्लू, मंडी, सिरमौर, शिमला सहित कई जिलों में बारिश ने कहर बरपाया है. देखना ये होगा कि सरकारी आंकड़ा किताने नुकसान का आकलन कर पाता है.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जहां सड़क बाधित हुई हैं वहां राहत और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि सड़क बहाली का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा.