हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सवारियां कम होने से निजी बस ऑपरेटर परेशान, राहत दिए जाने की उठाई मांग

हमीरपुर में निजी बस ऑपरेटरों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. हमीरपुर जिला के निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक यह संकट काल चला हुआ है तब तक बस स्टैंड में काटे जाने वाली पर्ची से राहत दी जाए.

Private bus operators
सवारियां कम होने से निजी बस ऑपरेटर परेशान

By

Published : Jun 6, 2020, 7:44 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर में निजी बस ऑपरेटरों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. हालात ऐसे हैं कि बस स्टैंड की पार्किंग की पर्ची कटवाने तक की कमाई भी निजी बस ऑपरेटर नहीं कर पा रहे हैं. हमीरपुर जिला के निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक यह संकट काल चला हुआ है तब तक बस स्टैंड में काटे जाने वाली पर्ची से राहत दी जाए.

वहीं, अगर एचआरटीसी निगम की बात की जाए तो निगम ने पहले दिन 54 बसों का परिचालन शुरू किया था, लेकिन बसों में सवारियां ना होने पर अब मात्र 35 रूटों पर ही निगम की बसें चल रही है. हमीरपुर निजी बस ऑपरेटर के सचिव विजय कुमार का कहना है कि सवारियां न मिलने के कारण पेट्रोल का खर्चा तक नहीं निकल पा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

हालात ऐसे हैं कि चालकों और परिचालकों की वेतन भी जेब से देने पड़ रहे हैं. ऐसे में सरकार उन्हें कुछ राहत प्रदान करें. गौरतलब है कि अनलॉक वन का आज छठा दिन है और बसों में अभी भी लोगों की आवाजाही कम ही देखने को मिल रही है. निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि उन्हें हर दिन 3 से 4 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details